शासकीय महाविद्यालय अंजनिया में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन
मंडला 3 अक्टूबर 2024
शासकीय महाविद्यालय अंजनिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन थीम स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता
पर किया गया। पखवाड़ा का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. नवीन कुमार हरदहा के व्याख्यान से शुरू हुआ। उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वच्छता गतिविधियों में सहभागिता करने हेतु प्रेरित किया गया। स्वच्छता पखवाड़े अंतर्गत स्वच्छता शपथ, साफ सफाई विषय पर परिचर्चा, निबंध, चित्रकला, स्वच्छता जागरूकता रैली, महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान, गोद ग्राम कांसखेड़ा में एक दिवसीय स्वच्छता शिविर का आयोजन, व्यक्तिगत स्वच्छता, शौचालय की स्वच्छता एवं उपयोग, पॉलिथीन मुक्त भारत तहत बस स्टैंड अंजनिया के आसपास से 40 किलो पॉलिथीन एकत्रित की गई। कार्यक्रम का समापन ग्राम पंचायत अंजनिया के गांधी चौक में किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत अंजनिया के गणमान्य नागरिक, सरपंच श्रीमती नीतू मरकाम, उप सरपंच श्री विनोद पटेल, सचिव श्री प्रकाश तिवारी, महाविद्यालय स्टॉफ से डॉ. घनश्याम झरिया, श्री संदीप चौरसिया, संतोष नंदा एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।