वन स्टॉप सेंटर मंडला में महात्मा गांधी के विचारों पर गोष्ठी आयोजित

10

 

 

मंडला 3 अक्टूबर 2024

वन स्टॉप सेंटर मण्डला में महात्मा गांधी जी की जयंती पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी शालिनी तिवारी के मार्गदर्शन में महिला स्वावलम्बन एवं सशक्तिकरण पर महात्मा गांधी जी के विचार विषय पर गोष्ठी (कार्यक्रम) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं और महिलाओं से संबंधित मुद्दों और उपस्थित लोगों द्वारा गांधी जी के विचारों पर चर्चा की गई। महात्मा गांधी जी प्रत्येक कार्य स्वयं करते थे और वे अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिये दूसरों पर निर्भर नही रहे, इसलिये उनके जीवन से हमें आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने की प्रेरणा मिलती है। कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नही होता है, हमें जो कार्य आता है उसमें यदि हम दक्ष हो जायें तो स्वरोजगार भी शुरू कर सकते हैं और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकते हैं। इस दौरान श्रीमती सरिता अग्निहोत्री द्वारा नारी स्वावलंबन अंतर्गत महिलाओं को कुटीर उद्योग से संबंधित जानकारी एवं स्वच्छता तथा बालिकाओं को पौधा देकर एक पौधा शक्ति के नाम रोपा गया। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर प्रशासक मधुलिका उपाध्याय द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को अपने स्वास्थ्य की देखभाल, स्वच्छता और विशेष स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में बताया गया। गोष्ठी कार्यक्रम में पी.एल.वी. शिखा श्रीवास्तव एवं अनीता तिवारी और वन स्टॉप के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.