काई हटाकर पत्थरों से बनाई मेढ़ रपटाघाट के सफाई कार्य में उत्साहपूर्वक सहभागिता कर रहे लोग

19

 

 

मंडला 14 जून 2024

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत स्थानीय रपटाघाट में तीन दिवसीय साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, पार्षदगण, भीष्म द्विवेदी सहित विभिन्न संगठनों के सदस्य अन्य स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के सहयोग से स्थानीय रपटाघाट में जमी काई को साफ किया गया। रपटाघाट में हो रहे श्रमदान के लिए लोगों में खासा उत्साह है। बड़ी संख्या में लोग सहभागिता करते हुए जीवनदायिनी नर्मदा को संरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े ने बताया कि श्रमदान के माध्यम से पानी के बहाव को व्यवस्थित रखने तथा नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जेसीबी मशीन के माध्यम से नदी में रखे हुए पत्थरों को समेटकर मेढ़ बनाई। घाटों की सफाई के साथ-साथ यहां आ रहे लोगों को भी गंदगी नहीं फैलाने के लिए प्रेरित किया गया एवं सभी के सहयोग से माँ नर्मदा के घाटों में साफ-सफाई रहे इसके लिए अपेक्षा की गई। मां नर्मदा के घाटों की स्वच्छता के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, इसके लिए सभी स्थानीय नागरिकों से श्रमदान के सहयोग के लिए अपेक्षा की गई। सफाई के इस अभियान में नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.