वन विभाग ने जप्त किया करीब एक लाख रूपए की सागोन सिल्ली

22

 

नगर में संचालित फर्नीचर मार्को में कब होगी कार्रवाई

दैनिक रेवांचल टाईम्स मंडला – नैनपुर। लगातार नगर व नगर के आसपास के ग्राम क्षेत्रों में वनविभाग के अधिकारियों द्वारा दविस देकर लाखों रूपए की सागोन सिल्लियों को जप्त कर रहे हैं। परंतु जंगल से नैनपुर तक प्रतिदिन फर्नीचर मार्टो में जो सागोन की सिल्ली आ रही है उनपर कार्रवाई न होना वन विभाग के अधिकारियो व स्थानीय कर्मचारियों की कार्यगुजारियो पर सवाल खड़े कर रहा है। गत दिनों वार्ड क्रमांक 14 में सागोन की सिल्लियों को जप्त किया गया, ग्राम पंचायत अतरिया के ग्राम पायली में भी सागोन सिल्ली जप्त किया गया। इसके बाद 3 अक्टूबर को
वार्ड क्रमांक 2 के खेतो में 59 नग सिल्ली रखी होने की शिकायत विभाग के अधिकारियो को मुखबिर के द्वारा दी गई। अधिकारी के आदेशानुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी बम्हनी समान्य अजय कुमार बकोडे एंव वन परिक्षेत्र सहायक नैनपुर यशवंत सिंह माधवी अपने दल बल के साथ नैनपुर पहुचे 59 नग सागोन की सिल्ली जप्त कर कार्यवाही की गई जिसकी कीमत 1 लाख रूपये के आसपास की बताई जा रही। सम्पूर्ण कार्यवाही के बाद सागौन की सिल्लियों को जप्त कर धनौरा नाका में सुरक्षित रखा गया है। कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी बम्हनी समान्य अजय कुमार बकोडे एंव वन परिक्षेत्र सहायक नैनपुर यशवंत सिंह माधवी , एन एल भारतिय, सुधांशु तिवारी, शिवकुमार मरावी, ढिमरू लाल उईके एंव वन सुरक्षा श्रमिको की उपस्थिति रही।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.