नैनपुर में एमएससी एमए की कक्षाएं कब होगी प्रारंभ पूछ रहे विधार्थी , सांसद विधायक आश्वासन देकर विधार्थियों के भविष्य से कर रहे खिलवाड़

66

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, नैनपुर में संचालित महाविद्यालय में आज सभी क्षेत्रों पर सरकार विकसित भारत की परिकल्पना का ढिंढोरा पीट रही हैं। और हमारे मंडला क्षेत्र के सांसद केन्द्र सरकार में मंत्री तथा राज्य सरकार में मंत्रीयों के रहने के बाद भी लगातार 20 वर्षों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् व विद्यार्थी के द्वारा नैनपुर महाविद्यालय में एमएससी एमए कक्षाएं प्रारंभ करने अनेकों बार आवेदन निवेदन आंदोलन धरना प्रदर्शन किया जाता रहा है हर समय इन सांसद विधायक मंत्री के द्वारा विद्यार्थियों को आश्वासन देकर भूल जाते हैं और चुनाव आते ही रटा-रटाया जवाब आश्वासन का लॉलीपॉप दे देते हैं।

सांसद विधायक की क्षेत्र में विकास न कर पाने की
नगर में बनी आम चर्चा

अब तो क्षेत्र में सांसद विधायक मंत्रियों की क्षेत्र के विकास को न कर पाने और ध्यान न देने अपने क्षेत्र में विकास कार्य न करने की क्षमता पर इच्छाशक्ति पर प्रश्न चिन्ह की नगर के चौक चौराहों में आम चर्चा का विषय बनी हुई है। जगह-जगह पर युवा,बुजुर्ग महिला पुरुष विधार्थियों द्वारा एक ही बात की चर्चा सुनने में आ रही की केंद्र से लेकर राज्य तक इनकी सरकार उसके बाद भी नैनपुर विकास खंड में सांसद विधायक के द्वारा रोजगार,शिक्षा,चिकित्सा यातायात आदि कोन सा विकास कराया विकास क्यों नहीं हो पाया।

सांसद विधायक से जवाब मांग रहे विधार्थी कब होगी एमएससी एमए प्रारंभ

अब तो नैनपुर में एमएससी एमए की कक्षाएं कब होगी प्रारंभ पूछ रहे विधार्थी
आज हमारा आदिवासी बहुल जिला मंडला के नैनपुर कालेज में एमएससी,एमए जैसी उच्चशिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है मंडला जिले के नैनपुर शासकीय स्नातक महाविद्यालय पर विगत 20 वर्षों से M.SC संकाय न होने एवं MA संकाय शासन से संचालित न होने के कारण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को नैनपुर से बाहर जाने में आसुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिए लगातार 20 वर्षो से नैनपुर में पूर्व में भी छात्र संगठन अ.भा.वि.प. एवं नागरिकों के द्वारा धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन किए गए इसके बावजूद नैनपुर में M.SC एवं MA संकाय प्रारंभ नहीं हो पाया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नैनपुर के द्वारा 1 वर्ष पूर्व मार्च माह में जब शासकीय स्नातक महाविद्यालय परिसर पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें सातवें दिन विधायक व सांसद महोदय का पुतला दहन किया जाना था तब मंडला विधायक देव सिंह सैयाम धरना स्थल पहुंचे एवं एक माह का समय मांग कर संकाय प्रारंभ करने आश्वासन दिया। इसके बावजूद आज दिनांक तक 1 वर्ष बाद भी M.SC एवं MA संकाय प्रारंभ नहीं हो पाई न कोई सूचना मिली। जिसके विरोध में महाविद्यालय विद्यार्थियों व छात्र संगठन के द्वारा 21 अगस्त से पुनः हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से आंदोलन प्रारंभ किया गया। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई छोड़कर तीज त्यौहार छोड़कर एम.एस.सी. संकाय प्रारंभ कराने भरसक प्रयास में लगे हुए हैं, आंदोलन ज्ञापन के माध्यम से सांसद विधायक व उच्च शिक्षा विभाग एवं शासन से लगातार लड़ रहे हैं परन्तु नजे जाने इसका परिणाम कब विद्यार्थियों को मिलेगा। वर्तमान में लोकसभा चुनाव भी नजदीक देखना यह है कि विद्यार्थियों की यह मांग पूरी होगी य नही। या फिर दोबारा रटा-रटाया चुनाव के बाद करने आश्वासन का लॉलीपॉप मिलेगा।

विद्यार्थियों का कहना है कि…

1 —–
आज से 4 वर्ष पूर्व मेरी बीएससी से पढ़ाई पूरी हुई ओर मुझे आगे एमएससी की पढ़ाई भी करना था परंतु नैनपुर महाविद्यालय में एमएससी की कक्षा न हो से पढ़ाई नहीं कर सका स्थिति ठीक न होने के कारण मेने अपनी पढ़ाई छोड़ दी जिसके कारण मुझे उच्चशिक्षा से वंचित होना पड़ा ऐसा आगे विद्यार्थियों के साथ न हो इसलिए में शासन से अनुरोध करता हूँ कि जल्द नैनपुर महाविद्यालय में एम एस सी संकाय प्रारंभ किया जाए
तुषार यादव
पूर्व छात्र नैनपुर महाविद्यालय

2 —–
अभी मैं बी एस सी संकाय में पढ़ रही हूँ इसके बाद मुझे एम एस सी भी करना है परंतु नैनपुर महाविद्यालय में एम एस सी नही होने के कारण मुझे मजबूरन अपनी पढ़ाई छोड़ना पड़ेगा क्योंकि हमारी आर्थिक स्थिति कमजोर है हम बाहर जाकर पढ़ाई नहीं कर सकते। मैं शासन से अनुरोध करती हूं कि नैनपुर महाविद्यालय में जल्द एम एस सी प्रारंभ किया जाए।
कवीता परते
छात्रा बी एस सी द्वितीय वर्ष

3 —–
नैनपुर महाविद्यालय में एम ए जनभागीदारी से संचालित है जिसके कारण हमें यहां अधिक पीस देकर पढ़ना पड़ता है अगर यह शासन से संचालित हों जाए तो हम गरीब छात्र छात्राओं का भविष्य संवार कर विकसित भारत की परिकल्पना कल्पना को साकार कर सकें।
अभिजीत चौरसिया
छात्र एम ए

4 –
हम अधिकांश गरीब आदिवासी विद्यार्थी नैनपुर से 30 किमी दूर से आकर बीएससी,बीए संकाय में पढ़ाई कर रहे है हमे आगे एमएससी, एमए की पढ़ाई भी करना है और आर्थिक स्तिथि इतनी ठीक नही है कि हम बाहर जाकर पढ़े इसलिए नैनपुर महाविद्यालय में एमएससी, एमए संकाय जल्द प्रारंभ किया जाए
राजेश विश्वकर्मा
छात्र बी एस सी द्वितीय वर्ष

5
विकसित भारत की परिकल्पना की और देश अग्रसर होता जा रहा परन्तु आज हमारा आदिवासी बहुल जिला मंडला के नैनपुर कालेज में लगभग 40 किलोमीटर दूर से आकर हम सभी गरीब विद्यार्थी नैनपुर महाविद्यालय में बीएससी बीए में अध्यनरत है परंतु महाविद्यालय में एमएससी,एमए जैसी उच्चशिक्षा से वंचित हो रहे हैं। हम गरीब विद्यार्थी का भविष्य बनाने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करते हैं की नैनपुर महाविद्यालय में एमएससी एमए कक्षाएं इसी शैक्षणिक सत्र में प्रारंभ किया जाए
समस्त विद्यार्थी
बी एस सी संकाय
नैनपुर महाविद्यालय मंडला

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.