मिशन शक्ति हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन अंतर्गत महिलाओं को गांव-गांव जाकर किया जा रहा प्रचार-प्रसार
दैनिक रेवांचल टाइम्स – डिंडोरी मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्याम सिंगौर के मार्गदर्शन में आज शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र लुकामपुर में महिलाओं एवं बालिकाओं को वन स्टॉप सेन्टर केस वर्कर श्रीमती रितु खांडे, श्रीमती रागिनी धुर्वे द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं की रक्षा, सुरक्षा की बात की गई। साथ ही मिशन शक्ति की 2 उपयोजनाओं संबल एवं सामर्थ्य के विषय में जानकारी दी गई।
इसी तारतम्य में वन स्टॉप सेन्टर विधिक सलाहकार श्रीमती स्मिता चौरसिया द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को वन स्टॉप सेन्टर (सखी) महिला हेल्पलाइन (181), चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी देते हुए वन स्टॉप सेन्टर डिंडौरी हेल्पलाइन नंबर 7828195167 के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेन्टर परामर्शदाता श्रीमती निकिता मरकाम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भी उपस्थित रहीं।
