प्रयागराज से लौट रही अर्टिगा कार बजाग के तरच ग्राम के समीप पेड़ से टकराई,एक महिला की मौत, छह घायल
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – शुक्रवार की सुबह सुबह शहडोल पंडरिया हाइवे पर तरच ग्राम के समीप जोरदार सड़क हादसा हो गया।जिसमें एक कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रयागराज से कुंभ स्नान कर छत्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई की ओर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक अर्टिगा कार तीव्र मोड पर पेड़ से जा टकराई जिसमें कार में सवार एक ही परिवार के सात यात्री घायल हो गए।सूचना पाते ही बजाग पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को 108 एंबुलेंस, और डायल हंड्रेड की मदद से बजाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।घटना में एक पुरुष समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई वही इस घटना में तीन अन्य महिलाओं सहित तीन पुरुष भी घायल हो गए ।जिनमें से पांच लोगों को उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छ ग़ के रिसाली भिलाई थाना मरोदा जिला दुर्ग के रहने वाले एक ही परिवार के सात लोग 19 फरवरी को अर्टिगा कार क्रमांक सीजी 07 बी एस 3173 से प्रयागराज कुंभ स्नान हेतु घर से निकले थे 21 फरवरी को प्रयागराज से घर लौटते समय बजाग से छह किमी दूर शहडोल पंडरिया हाइवे पर ग्राम तरच के निकट मोड पर सुबह लगभग साढ़े सात बजे अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पेड़ से टकरा गया। जिसमें कार में सवार कार्तिक सिकदार, राखी सिकदार,रेखा देव ,सुधांशु विश्वास, शंखू विश्वास,आरती विश्वास,ओर प्रेम घायल हो गए।इस घटना में सात लोगों से तीन गंभीर रूप से घायल हुए।जिन्हें उपचार हेतु बजाग सीएचसी में भर्ती किया गया। राखी सिकदार की गले और सिर में गंभीर चोट होने के कारण उपचार के दौरान मौत हो गई।वही अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।दुर्घटना में सभी घायलों का उपचार बीएमओ दीपेंद्र धुर्वे और स्टाफ के द्वारा किया गया। तथा घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में एंबुलेंस चालक जितेंद्र सोनवानी, प्रवीण साहू,श्री मति संगीता, और ललित ने सक्रियता दिखाई।
