आयुष कॉलेज को आवंटित भूमि का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
मंडला 21 फरवरी 2025
मंडला विकासखंड के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने आयुष कॉलेज को चटुआमार बायपास में आवंटित की गई भूमि का निरीक्षण किया। वर्तमान में 2 हेक्टेयर भूमि में लगी गेहूं की फसल के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने टेंडर प्रक्रिया के संबंध में भी चर्चा की। इस दौरान एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, एसएलआर एवं नायब तहसीलदार श्री हीरालाल तिवारी सहित संबंधित उपस्थित थे।
