बजाग थाने के एएसआई और दूसरे थाने के टी आई का शराब प्रकरण के आरोपी के संबंध में बचाब के बातचीत का आडियो वायरल, मचा हड़कंप एएसआई लाइन हाजिर एएसआई पर पच्चीस हजार लेने का लगा है आरोप

68

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो अलग अलग पुलिस थानों के एक एएसआई और टी आई के बीच अवैध शराब का कारोबार करने वाले एक स्थानीय युवक की मदद करने संबंधी और लेनदेन की बात कहे जाने वाला बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आडियो बजाग थाने में पदस्थ एएसआई और जिले में पूर्व में गाड़ासरई चौकी में प्रभारी रहे और वर्तमान में किसी थाने के टी आई के मध्य का बताया गया है जिसमे शराब का अवैध कारोबार करने वाले आरोपी युवक की मदद करने संबंधी बातचीत की जा रही हैं आडियो क्लिप में
अवैध रूप से अंग्रेजी मदिरा के साथ ही पैसों के लेनदेन की भी बात की जा रही हैं और अवैध शराब के परिवहन के प्रकरण में न्यायालय से वाहन सुपुर्दगी के विषय में बात की जा रही हैं इस आडियो के वायरल होने के बाद पुलिस का चाल चरित्र और चेहरा लोगो के सामने आया है कि कैसे कुछ लालची पुलिस वालो के कारण पूरा पुलिस महकमा बदनाम होते जा रहा हैं इस ऑडियो में दो अलग अलग थाने में पदस्थ पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारियों के मध्य शराब कारोबारी को बचाने संबंधी चर्चा चल रही हैं इस बातचीत से बजाग पुलिस में पदस्थ एसआई का दोहरा चरित्र भी सामने आया है की पहले शराब जब्ती की कार्यवाही की जाती हैं फिर आरोपी को बचाने का प्रयास किया जाता हैं आडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए एसआई को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है और वायरल आडियो के जांच के आदेश दिए गए है जानकारी के अनुसार बीते दिनों बजाग पुलिस ने कार में अवैध शराब का परिवहन करते एक स्थानीय युवक हरिदास को पकड़ा था जिसके बाद आरोपी युवक पर पुलिस ने 130 पाव यानि की लगभग 16 लीटर अंग्रेजी शराब का प्रकरण धारा 34 a के तहत कायम किया था सूत्रों के मुताबिक वाहन में 3 पेटी से अधिक शराब होने की बात सामने आई थी परंतु आरोपी युवक और पुलिस के बीच पच्चीस हजार में लेनदेन की बात तय हो गई और सिर्फ तीन पेटी का ही मामला बनाया गया।इस बात का जिक्र दोनो पुलिस वालो के बीच हो रही आडियो क्लिप में किया गया है आडियो में यह भी कहा जा रहा हैं कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों निर्देशन में आरोपी को ट्रेस करके शराब सहित पकड़ा गया था एएसआई का कहना हैं की मामला 34, 2 का बनाने के निर्देश थे परंतु हमने आरोपी का सहयोग करते हुए 34 a की ही कार्यवाही की है दोनो पुलिस के नुमाइंदों की बातचीत इस बात का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता हैं की कैसे पैसों के लालच में वरिष्ठ अधिकारियों के आंखो में धूल झोंकने का काम किया जाता हैं आडियो में बजाग के एएसआई और टी ई साहब की बातचीत में टी आई के द्वारा आरोपी को अपना चेला बताते एएसआई से कहा जा रहा हैं आपने पैसे लेकर भी आरोपी की मदद नहीं की। आपने जब पैसे ले लिए तो आपको गाड़ी जब्त नही करना था टी आई आरोपी के पक्ष में कह रहे है की आरोपी का धर्म और धन और दोनो ही चला गया।आपने आरोपी के साथ गलत किया। जिस पर सफाई देते हुए एएसआई द्वारा कहा जा रहा हैं की हमने तो आरोपी के सुपर्द वाहन करवाने की बहुत कोशिश की है इस संबंध में डीपीओ साहब से भी राय ली गई हैं वायरल आडियो क्लिफ की पूरी कहानी सुनने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आम आदमी के जेहन में तरह तरह के सवाल उठ रहे है की पैसे लेकर कार्यवाही करने वाले पुलिस के एएसआई, आरोपी के बचाव में बात करने वाले टी आई भी कठघरे में खड़े होते दिख रहे है हालाकि इस खबर में हम वायरल आडियो की पुष्टि नही करते।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.