सड़क दुर्घटना में गौ वंश की मौत, गौ सेवकों ने किया अंतिम संस्कार

23

रेवांचल टाईम्स – मंडला, ज़िले के नगर पालिका बम्हनीबंजर नगर की सड़कों पर आवारा मवेशी 24 घंटे मौजूद रहती है। जिससे राहगीर चोटिल हो रहे हैं या फिर पशु घायल हो रहे हैं। ठीक इसी प्रकार शनिवार की रात को मण्डला-सिवनी मार्ग सागर चौक के पास अज्ञात वाहन ने एक मवेशी को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं गौ सेवकों को सूचना मिलते ही शीतला समिति अध्यक्ष और गौ सेवक पंहुचे और गोलू सोनी की जेसीबी के सहयोग से मृत पशु का मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान गौ सेवकों ने पशु पालकों से अपील की गई कि अपने-अपने पशुओं को रोड पर न छोड़े वहीं “सरकार को इन गौवंशों के लिए कुछ करना चाहिए। उनकी योजना सिर्फ कागजों तक सीमित न रहे इन गौ वंशों के लिए कुछ अभ्यारण्य बनाने के लिए पहल करें, ताकि इस तरह की घटना सड़कों पर न घटे.”। वहीं नगर परिषद द्वारा मवेशी धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन पशु मालिकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे पशुओं को बड़ी आसानी से छुड़ाकर सड़क पर ठोकर खाने के लिए फिर से छोड़ देते हैं। जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है। गौ सेवकों ने मांग की है कि ऐसे पशु मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं को गौ शाला छोड़ दिया जाए।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.