हर्राघाटी मोहल्ला बारिश में बना टापू रहवासी परेशान…
रेवांचल टाईम्स -मण्डला, जनपद पंचायत घुघरी की ग्राम पंचायत सिंघनपुरी के ग्राम अहमदपुर के वार्ड नंबर 13 के निवासी इन दिनों काफी परेशान हैं यहां के हर्राघाटी मोहल्ला में बारिश होते ही पूरे क्षेत्र में पानी भर जाता है एक प्रकार से यह मोहल्ला टापू में तब्दिल हो जाता है जिससे लोगों को घर छोडक़र यहां वहां भागना पड़ता है। पानी इतनी तेजी से यहां पर भरता है कि लोग अपना जरूरी समान भी नही निकाल पाते हैं। यह समस्या इसी क्षेत्र से लगे अन्य मार्ग पर सडक़ बनने से दिखाई देने लगी है पानी की सही निकासी न होने से पूरा मोहल्ला टापू बन जाता है जिसकी शिकायत स्थानीय रहवासी कई बार कर चुकें है लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नही है। ग्रामीण दशरथ, विक्रम, सुखचरण, वीरभद्र सिंह, टीकाराम, जयसिंह, मोहन, अजय, कमल सहित अन्य रहवासियों ने बताया कि अगर समस्या को निदान नही किया गया तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं यहां बनें उपस्वास्थ्य केन्द्र के साथ घरो में 3 से 5 फिट तक पानी भर जाता है जो कि बारिश बंद होने के कई घंटो बाद कम होता है। बता दें कि बीते करीब एक पखवाड़े से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित चल रहा है। लोगों के रोजाना के काम प्रभावित हो गए हैं। स्थानीय रहवासियों ने सर्वे के साथ मुआवजा की मांग की है। वहीं जिम्मेदारों पर आरोप लगाते हुए बताया कि शिकायत के बाद भी उनकी समस्या का निदान नही किया जा रहा है।