पुलिस बुलाने एवं एम.एल.सी. कराने की बात पर भाग गये साहब
फर्जी नाम बताकर मण्डी इंस्पेक्टर पर अवैध वसूली करने का आरोप घण्टों होता रहा रात में हंगामा, वीडियो हुआ वायरल
रेवांचल टाईम्स – मण्डला एक वायरल वीडियो के अनुसार कृषि उपज मण्डी बिछिया के उप-निरीक्षक विवेक झारिया पर आरोप लगाये जा रहे हैं कि शराब के नशे में बगैर यूनिफार्म के फर्जी नाम नामदेव बताते हुए अपने कार्यक्षेत्र के बाहर अवैध वसूली करने की नियत से एक वाहन को रोककर घण्टों हंगामा करते रहे। मिली जानकारी के अनुसार 12 वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थ विवेक झारिया का कार्यक्षेत्र उप कृषि मण्डी घुघरी, रामनगर है जहॉ पर व्यापारियों के साथ सॉठ गॉठ कर विभाग को चूना लगाने की चर्चा भी व्याप्त है। विगत 29 सितम्बर को अलसी भरा वाहन क्रमांक MP17ZB9250 घुघरी से जबलपुर जा रहा था, जिसे उक्त मण्डी उप-निरीक्षक द्वारा कटरा बाईपास मण्डला में रात्रि लगभग 09 बजे अपने दूसरे उप-निरीक्षक ब्रजेश कुमार नामदेव का नाम बताते हुए वाहन को रोक लिया गया, और 2-3 घण्टे तक हंगामा चलता रहा। ऐंसे में व्यापारी द्वारा पुलिस बुलाकर एम.एल.सी. कराने की बात कही गई तो साहब बात करते कई बार हाथ जोड़े नजर आये और वहॉ से भाग गये। अब यहॉ बड़ा सवाल खड़ा होता है कि अगर वाहन गलत था तो कार्यवाही होनी थी, एवं बगैर यूनिफार्म, बगैर टीम के फर्जी नाम बताकर कार्यक्षेत्र के बाहर ऐंसी ड्यूटी करने वाले साहब के क्या मायने विभागीय अधिकारी निकालते हैं ये तो बाद में ही पता चलेगा। फिलहाल संबंधित मंडी सचिव कन्हैया मरकाम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करने की बात कही है!