सर्वे टीम दूबारा बिलगढा पहुंची, लेकिन ग्रामिणों ने वापस भेज दिया

14

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, नर्मदा घाटी विकास की सर्वे टीम और पुलिस बल के बिलगढा पहुंचने पर ग्रामिण एकत्रित हो गए।उपस्थित ग्रामिणों ने अधिकारियों से कहा कि हमारी ग्राम सभा की सहमति नहीं है तो दूबारा सर्वे के लिए क्यों आ गए? मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने जबाब दिया कि उपर से आदेश है और हमलोगों की डयूटी भी जिला प्रशासन की तरफ से लगा हुआ है।हम आपकी आपत्ति को शासन स्तर तक पहुंचाएंगे। इस पर ग्रामिणों ने कहा कि हमारे गांव में आपका स्वागत है परन्तु हमलोग सर्वे नहीं कराना चाहते हैं।
बसनिया (ओढारी) बांध विरोधी संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष तितरा मरावी द्वारा सर्वे के लिए ग्राम सभा की मंजूरी वाला प्रस्ताव की मांग रखी। जिसे उपस्थित अधिकारी प्रस्तुत नहीं कर पाए। तितरा मरावी ने कहा कि सर्वे शिडयूल के मुताबिक प्रत्येक गांव इसका विरोध किया जाएगा।उन्होंने ने कहा कि हम अनुसूचित क्षेत्रों के लिए दिए गए संवैधानिक प्रावधानों का पालन चाहते हैं।सर्वे टीम अपने साथ लाए गए दोपहर का भोजन कर वापस लौट गए।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.