वन स्टॉप सेंटर मंडला में ग्रामीण अंचलों से आई महिलाओं /बालिकाओ को कराया गया भ्रमण

12

रेवांचल टाइम्स मंडला आज दिनाक 21/2/2025 को वन स्टॉप सेंटर (सखी) मण्डला में दूरस्थ अंचल से आई महिलाओं/बालिकाओं को भ्रमण करवाया गया। जिसमें वन स्टॉप सेंटर में आगंतुकों का पंजीयन किस प्रकार किया जाता है एवं सपूर्ण कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया । हितग्राहियों को किस प्रकार की सुविधायें दी जाती है इसके बारे में महिलाओं/बालिकाओं को समझाया गया। इसके अलावा वन स्टॉप सेंटर पर ही साईबर सुरक्षा के बारे में पुलिस उप निरीक्षक शिव नारायण उपाध्याय (रेडियो मण्डला) द्वारा उपस्थित जन समुदाय को जानकारी दी गई। इसके अलावा पूछे गये प्रश्नों का समाधान किया गया। बताया गया कि किसी भी अनजान लिंक को कभी टच न करे साथ ही प्ले स्टोर से ही एप को डाउनलोड करें। यदि किसी के पास कोई भी ऐसा कॉल आता है जो अनभिज्ञ नंबर से हो तो उससे अपनी व्यक्तिगत जानकारी कभी साझा न करें। यदि अनजाने में कोई भूल हो गई हो और सामने वाला व्यक्ति ब्लैक मेल करने की कोशिश कर रहा हो तो तत्काल निकटतम पुलिस थाने में सूचना दें या फिर 1930 साईबर हेल्पलाईन पर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराये। सुरक्षित रह कर ही हम स्वयं का और अपने परिवार एवं समाज का कल्याण कर सकते हैं। साथ ही प्रशासक मधुलिका उपाध्याय द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को पी सी पी एन डी.टी एक्ट से अवगत कराया गया जिसमे विभिन्न सोनोग्राफी सेंटर के प्रति जागरूक रह कर लिंग जांच से बचने के बारे में बताया गया। इसके अलावा गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम पर भी विस्तृत जानकारी दी गई। यदि कोई लिंग जांच करवाता है तो वह कानूनी अपराध है इसके अलावा लिंग के बारे में भ्रूण रूप में ही किसी के द्वारा जानकारी दी जा रही है तो यह भी कानूनी जुर्म है ऐसे में जुर्माना और सजा के प्रावधान के बारे में अवगत कराया गया। उक्त कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

11:17