अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई

दैनिक रेवांचल टाइम्स बिछिया- नगर परिषद भुआ बिछिया में स्थानीय प्रशासन के द्वारा लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की मुहीम जारी है इसी कड़ी में शनिवार को बस स्टैंड में तावड़तोड़ कर्रवाई की, प्रशासन का कहना है की किसी भी प्रकार की अतिक्रमण जिससे लोगों की आवागवन बाधित होती हो उस पर प्रशासन हर हाल में कर्रवाई करेंगी। अतिक्रमण के खिलाफ ये मुहिम जारी है और आगे भी रहेगी है बस स्टेंड से ठेले वालोंं के अतिक्रमण को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी दो तीन बार सभी ठेले वालो को समझया भी गया की यहाँ से ठेला हटा लीजिए लेकिन नही माने और अभी हाल हि में 3 दिन पहले प्रशासन की तरफ से सभी अतिक्रमणकारियो नोटिस भी दिया गया था पर किसी ने अतिक्रमण नही छोड़ा इसलिये यह कार्रवाई की गई वही अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कर्रवाई चल रही है इस अतिक्रमण कर्रवाई में स्थानीय प्रशासन (राजस्व), नगर परिषद्, पुलिस, संयुक्त टीम उपस्थित रहे।