आज से 20 जून तक एक बार फिर नागपुर शहडोल ट्रेन बंद हुई, यात्रियों की परेशानी बढ़ी,रेलवे अधिकारी मौन..

24

रेवाचंल टाईम्‍स मण्‍ड़ला– रेलवे के सिग्नल इंटरलॉकिंग सिस्टम कार्यों के चलते नागपुर शहडोल गाड़ी परिचालन के लिए 12 जून से निरस्त की जा रही है। गाड़ी संख्या 11201 यह गाड़ी 20 जून तक निरस्त रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 11202 शहडोल से नागपुर एक्सप्रेस गाड़ी भी निरस्त कर दी गई है। इसी सत्र में इस गाड़ी को तीसरी बार निरस्त किया गया है। अप डाउन दोनों दिशाओं से जन मानस की वर्षों पुरानी मांग को दृष्टिगत रखते हुए, इलाज के लिए नागपुर आने जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए यह गाड़ी प्रारंभ की गई है। इस ट्रेन के निरस्त हो जाने से सबसे ज्यादा परेशानी आरक्षण करा चुके यात्रियों को है। शहडोल-नागपुर के बीच चलने वाली ट्रेन शहडोल से चलकर उमरिया, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा और सौसर के रास्ते नागपुर जाती है तथा वापसी में यह ट्रेन नागपुर से चलकर सौसर, छिंदवाड़ा, सिवनी, केवलारी, नैनपुर जबलपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल के रास्ते चलती है।नागपुर शहडोल ट्रेन बंद हो जाने से मुसाफिरों को कितनी परेशानी होती है। क्या बिलासपुर जौन अनभिग्न है। ऐसे ही बिगत माह 20 दिन के लिए इसी ट्रेन को स्थागित कर दिया गया था। इससे आदिवासी झेत्र के मुसाफिर और जबलपुर मुख्यालय से जो यात्री एवं मरीज आते जाते है वे वजह परेशानी का सामना कर रहे है। अत बिलासपुर जौन के अधिकारी और जबलपुर जौन का सहयोग करे। ताकि ट्रेन नियमित संचालित हो और मुसाफिर परेशान से बच सके। क्षेत्रीय जनता यह जानना चाहती है कि यह चलने वाली उपयोगी ट्रेन को ही क्यों बंद कर दिया जाता है। बिलासपुर व जबलपुर जोन के रेलवे अधिकारी इसका जवाब देवें।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.