भारतीय जनता पार्टी ने ग्राम सलवाह में स्थापना दिवस के अवसर पर ली बैठक….
रेवांचल टाईम्स – मंडला, घुघरी के सलवाह में भाजपा मंडल के प्रदेश नेतृत्व एवं संगठन के निर्देशानुसार की बैठक जिसमे भाजपा के कार्यकर्ताओं में मजबूती और जमी से जुड़कर कार्य करने और उनके साथ आने वाली समस्याओं को लेकर एक बैठक आयोजित की गई और इस बैठक में आगामी 14 अप्रैल डॉ भीमराव अंबेडकर कार्य योजना के तहत मंडल स्तर पर आयोजित बैठक कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है कार्यक्रम सफल बनाने के लिए बूथ कार्यकर्ताओं के साथ योजना बनाकर आगामी कार्यक्रम सफल संपन्न हो सके विस्तार पूर्वक समस्त पदाधिकारी के साथ सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत मां पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर तिलक वंदन पुष्प समर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें प्रभारी के रूप में बिछिया विधानसभा के भाजपा नेता डॉ विजय आनंद मरावी जिला पदाधिकारी जय दत्त झा (सांसद प्रतिनिधि मंडला) नीरज मरकाम जिला महामंत्री मंडल अध्यक्ष राजकुमार चौकसे वरिष्ठ कार्यकर्ता फुन्दी लाल धुर्वे इंदल नंदा नितेश चौकसे विकास द्विवेदी श्रीमती प्रीति चौकसे श्रीमती आरती साहू राजेश सारथी कलीसराम पड़वार युवराज साहू अकल सिंह ककोड़िया महेश बंजारा प्रदीप चौकसे श्रीमती अनीता साहू ललित पड़वार एवं समस्त बूथ अध्यक्ष एवं भाजपा के कार्यकर्ता सम्मिलित रहे
एवं निम्न विषयों में संगठनात्मक चर्चा हुई
(1) भाजपा का स्थापना दिवस कार्यक्रम भव्य एवं सफल संपन्न हो सके रूपरेखा
(2) डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती हर बूथ पर कार्यक्रम आयोजन की योजना
(3) मंडल एवं बूथ स्तर के पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कर सम्मान कार्यक्रम आयोजित करना
(4) हमारे आसपास के क्षेत्र में पार्टी के विचारधारा से जुड़े लोग जैसे डॉक्टर वकील एवं सेवानिवृत्ति कर्मचारियों का सम्मान एवं अन्य अन्य कार्य योजना के बारे में विस्तार से चर्चा एवं योजना बनाया गया एवं कार्यक्रम के समापन अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजकुमार चौकसे द्वारा सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी को आभार प्रेषित किया गया।
