जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज के मार्गदर्शन में 511वां दिव्य धर्म यज्ञ दिवस 14, 15, 16 नवंबर 2024 को आयोजित किया जा रहा है

130

रेवांचल टाईम्स – पंजाब/जालंधर दिव्य धर्म यज्ञ,जो देश के विभिन्न स्थानों पर सतलोक आश्रमों में हो रहा है। पंजाब में सतलोक आश्रम धूरी, जिला संगरूर और सतलोक आश्रम खमाणों, जिला श्री फतेहगढ़ साहिब में इस अवसर पर 14 नवंबर 2024 को संत गरीब दास जी की वाणी का अखंड पाठ साहिब शुरू किया जाएगा और 16 को। नवंबर 2024 को भोग लगेगा इस दिव्य धर्म यज्ञ दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर, निःशुल्क नामदान, धार्मिक ग्रंथों की प्रदर्शनी, दहेज मुक्त विवाह का आयोजन किया जाएगा। संत रामपाल जी एलईडी के माध्यम से कबीर जी का सत्संग और गरीब दास जी की वाणी भी करेंगे। आप सभी को इस दिव्य धर्म याग दिवस पर आने के लिए विनम्रतापूर्वक आमंत्रित किया गया है।
यह सारी जानकारी राज्य समन्वयक (पंजाब) नरेश कौशिक और जिला समन्वयक (जालंधर) दिनेश जोशी ने दी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.