आरएसएस ने पथ संचलन कर दिया देश प्रेम का संदेश

भुआ बिछिया में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने पथ संचलन कार्यक्रम का किया आयोजन

75

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, ज़िले के भुआ बिछिया राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने भुआ बिछिया नगर में पथ संचलन कार्यक्रम का समाजसेवी डी एल गवले के मुख्यातिथ्य में, मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक पंकज पांडे, विभाग संघ चालक हेमकरण धार, जिला संघ चालक राजेश अग्रवाल, सह जिला संघ चालक श्री रविन्द्र, प्रांतीय अधिकारी रविकांत जी प्रान्त वनांचल कार्य प्रमुख की गरिमामयी उपस्थिति में
आयोजन किया।
पथ संचलन पूर्व परिसर में भगवा ध्वजारोहण किया गया।
नगर में पथ संचलन के माध्यम से राष्ट्रीय एकता व देश प्रेम का संदेश दिया गया। नगर में बीआरसी के मैदान से निकले पथ संचलन में आरएसएस के स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश में शामिल हुए।

पथ संचलन के लिए संघ के कार्यकर्ता बीआरसी के मैदान में एकत्र हुए। यहां से शुरू हुआ पथ संचलन बाजार स्थल ,गांधी गेट, भुआ, मुक्ति मार्ग, से राष्ट्रीय राजमार्ग, खेरमाई माता मंदिर होते हुए ब्लाक कालोनी, जंतीपुर से बीआरसी मैदान में जाकर समाप्त हुआ। समापन अवसर पर मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक ने स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए
समाज में एकता व देश प्रेम का संदेश दिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक श्री पंकज ने आज समाज में व्याप्त कुंठाओं पर घात करते हुए कहा की संघ शक्ति का अर्जन किसी को नुकसान पहुंचाने या द्वेष दृष्टि हेतु नहीं करता संघ का लक्ष्य हिंदू राष्ट्र हिंदू समाज और मात्तृ शक्तियों की एवं स्वयं की रक्षा हेतु शक्ति का अर्जन स्वयंसेवकों को करना चाहिए ऐसा उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा जो समाज को तोड़ने वाली आसुरी प्रवृत्तियां हैं उनसे बचने के लिए हमारे स्वयंसेवकों को शक्ति का अर्जन करना चाहिए ।उन्होंने कहा जात पात ऊंच नीच जैसे विषयों पर बहुत मर्म स्पर्शी बोद्धिक प्राप्त हुआ और कहा हमारे हिंदू समाज को तोड़ने का काम यह सब कुरीतियोऔर यह सब दुर्व्यवहार जिनके कारण आज हिंदू समाज आपस में बंटता जा रहा है उन्होंने कहा समाज को शाखा में किए जाने वाले शारीरिक एवं बौद्धिक विकास पर दृष्टि डालकर शाखा में नितप्रति किए जाने वाले शारीरिक एवं बौद्धिक कालखंड में जो बौद्धिक प्राप्त होता है उसे एक स्वयंसेवक कर्तव्य निष्ठ बनता है और समाज में बदलाव लाने की शक्ति अर्जित करता है आज हिन्दू त्योहारों का उद्देश्य हिन्दू एकता ना ह़ोकर मनोरंजन होता जा रहा है समस्त हिन्दू समाज को इस।विषय पर विचार करना चाहिए ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.