हमे अपना जीवन सामाजिक समरसता के साथ निर्वहन करना चाहिए – रामाधार सिंह बैंस

अभाविप नैनपुर ने मनाया सामाजिक समरसता दिवस

24

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय इकाई नैनपुर द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि सामाजिक समरसता दिवस पर शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर एवं उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर में संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता अभाविप मंडला विभाग संगठन मंत्री,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामाधार सिंह बैंस उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का संविधान में लिखने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है बाबा साहेब ने अपना जीवन बहुत ही कठिन परिस्थितियों में गुजर एवं अनेक विसंगतियों को झेला इसके पश्चात भी उन्होंने हार ना मानते हुए शिक्षा ग्रहण करी और आज पूरे विश्व में उनका नाम प्रख्यात है। उन्होंने विश्व का सबसे बड़ा हस्तलिखित संविधान जो कि भारत का संविधान है। उसे लिखा उन्होंने अनेक डिग्रियां हासिल की एवं समाज में फैल रही विसंगतियों को दूर करने के लिए सतत प्रयत्न किया एवं समाज में समरसता स्थापित करने के नए आयाम समाज को दिए। अंत में वंदे मातरम गीत के पश्चात कार्यक्रम का विधि वत समापन किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

23:56