जनजाति कार्य विभाग मंडला द्वारा आयोजित

114

रेवांचल टाइम्स मंडला दक्षिण क्षेत्रीय सुब्रतो का फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 16 जून 2024 को नैनपुर नगर के जेआरसी मैदान में संपन्न हुआ जिसमें मंडला जिले की टीम ने सिवनी जिले की टीम को छह गलों से पराजित किया एवं विभागीय राज्य स्त्री प्रतियोगिता अनूपपुर हेतु चयनित हुई इस प्रतियोगिता में निर्णय की भूमिका में मुख्य निर्णय के रूप में शिवानंद सहायक निर्णायक के रूप में पवन नंदा एवं आकाश रहे साथ ही उक्त मैच को सफल आयोजन में विकासखंड नैनपुर के पीटीआई डीएस ठाकुर महेश मरावी दिनेश वरकडे पंकज विकास एवं नगर के समाजसेवी नितिन ठाकुर जी मोहित झारिया जी नगर के वरिष्ठ खिलाड़ी प्रदीप समुद्री जी के मुख्य अतिथि में यह प्रतियोगिता संपन्न हुई सभी ने चाइनीस टीम को आगामी प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही आज जिला फुटबाल संघ मंडल के द्वारा 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक वर्ग की टीम का भी चयन किया गया जो आगामी 26 जून को संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता हेतु बालाघाट रवाना होगी उक्त टीम को भी सभी लोगों की तरफ से बधाई प्रेषित की गई

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.