’’सफलता की कहानी’’ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गौराछापर तक आवागमन हुआ आसान

22

 

मंडला 1 जुलाई 2024

मंडला जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गाँव-गाँव और मंजरे टोलों को मुख्य सड़क से जोड़ा गया है। इससे ग्रामीणों का आवागमन सुगम हुआ है। गाँव-गाँव और मंजरे टोले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की पक्की सड़कों के माध्यम से जिला, तहसील और विकासखंड मुख्यालयों से जुड़ गए हैं। म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन मंडला के द्वारा 70 लाख 65 हजार रूपए की लागत से नैनपुर घूरवाड़ा रोड से गौराछापर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की पक्की सड़क बनाई गई है। जिसकी लम्बाई 2.25 कि.मी. है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की पक्की सड़क बनने से नैनपुर घूरवाड़ा रोड से गौराछापर तक लोगों के आवागमन में सुविधा हुई है। ग्रामीण सेमसिंह धुर्वे का कहना है कि पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीण कच्ची सड़क से आना-जाना करते थे, जिससे उन्हें आने-जाने और अपना सामान लाने-ले जाने में बहुत कठिनाई होती थी। प्रधानमंत्री ग्राम योजना की सड़क बनाने से ग्रामीणजन सुगमता से आवागमन कर रहे हैं। वाहन, मोटरसाईकिलें भी अब आसानी से नैनपुर घूरवाड़ा मुख्य मार्ग से गौराछापर तक आ-जा रही हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क ने गौराछापर के लोगों की दिनचर्या को सुगम बना दिया है।

गाँव के ग्रामीण रमेश सिंह का कहना है कि पहले वे बाजार, अस्पताल या गाँव से बाहर जाते थे, तो कच्ची सड़क होने पर और नाला में पुलिया नहीं होने से उन्हें आने-जाने में कठिनाई होती है। लेकिन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से पक्की सड़क बन जाने पर आवागमन सुगम हो गया है। प्रधानमंत्री ग्राम योजना की पक्की सड़क से आवागमन कर गांव के नागरिक प्रसन्न हैं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.