कलेक्टर ने किया म.प्र. पर्यटन क्विज पोस्टर का विमोचन

45

 

 

मंडला 1 जुलाई 2024

प्रतिवर्ष मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयोजन में आयोजित होने वाले मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज के राज्य स्तर से प्राप्त पोस्टर का विमोचन कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने किया। आगामी 27 जुलाई को जिला स्तरीय पर्यटन क्विज़ आयोजन किया जाएगा। इसके विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। लिखित एवं मल्टीमीडिया दो स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। जिला स्तर पर प्रथम 6 स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों का मध्यप्रदेश टूरिज्म विभाग के माध्यम से भ्रमण करने का अवसर प्राप्त होगा। कलेक्टर ने कहा कि सभी विद्यालय अपना पंजीयन कराते हुए इस प्रतियोगिता में सहभागिता करें। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, संयुक्त कलेक्टर हुनेन्द्र घोरमारे, जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी वरकड़े, सीईओ जनपद पंचायत मवई कपिल तिवारी, क्विज मास्टर अखिलेश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.