नैनपुर थावर नदी में मिली लाश मौके पर पहुंची पुलिस

7

 

रेवाचंल टाइम्‍स मण्‍ड़ला – नैनपुर। मंडला सिवनी जिले को जोड़ने वाली थावर नदी में लाश मिलने की खबर से पुलिस महकमा हरकत में आया। थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा के दिशा निर्देश पर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच की कार्यवाही शुरू की। सोशल मीडिया पर खबर चलते व फोटो की जानकारी मिली कि मृतक जिसका नाम भानु वंशकार पिता बबूला वंशकार उम्र 54 वर्ष निवासी वार्ड नंबर एक बसोरी मोहल्ला नैनपुर का रहने वाला हे जो कि पेशे से कबाड़ी का काम करता था वह कल घर से निकला था पर घर नहीं आया था जिस पर परिवार वाले उसे  रात्रि  से ही पता कर रहे थे ।जहां पुलिस ने मौके में नगर पालिका के कर्मचारियों के सहयोग से लाश नदी से निकाल कर परिवार वालों के सामने पंचनाम बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। डूबने का कारण अज्ञात हे पुलिस जांच में जुटी हुई है।

सर्दियों में गर्म और स्टाइलिश कैसे रहें: बेहतरीन सुझाव और उत्पाद

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.