कलेक्टर ने की पौधरोपण की तैयारियों की समीक्षा

21

 

मंडला 1 जुलाई 2024

जिले में होने वाले पौधरोपण की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि बेहतर योजना तैयार कर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के लिए उपयुक्त स्थल का चयन करें। चिन्हित स्थलों पर गड्ढे आदि की तैयारियां पूर्ण कराएं। संबंधित जनपद सीईओ तथा सीएमओ नगरपालिका इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। ’एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को जन अभियान बनाने का प्रयास करें। प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करें।

कलेक्टर ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों की सहभागिता करते हुए प्रत्येक पंचायतों में वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित करें। शासकीय भवनों के परिसरों मंे भी पौधे लगाएं। वृक्षारोपण के लिए मिट्टी की गुणवत्ता के आधार पर पौधों का चयन करें। रोपे जाने वाले पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड आदि की व्यवस्था करें। रोपे जाने वाले पौधों की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। कलेक्टर ने कहा कि पौधों की खरीदी में शासकीय नर्सरी को प्राथमिकता प्रदान करें। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.