क्षेत्रीय किसान कल्याण समिति अंजनिया मण्डला के तत्वावधान में ग्राम अंजनिया में क्षेत्रीय किसानों की बैठक आयोजित की गई

101

दैनिक रेवांचल टाइम्स अजनियां बैठक में धान खरीदी केंद्र अंजनिया एवं माधोपुर में आने वाली समस्याओं के संबंध में समिति प्रबंधक अंजनिया खरीदी केंद्र प्रभारियों व किसानों द्वारा विस्तृत विचार विमर्श पश्चात निराकरण के उपाय सुझाए गए व समन्वय समिति का गठन किया गया समन्वय समिति में अध्यक्ष बिन्दा लाल हरदहा गंगोरा, सदस्यगण समीर कुमार झा अंजनिया विनोद कुमार पटेल अंजनिया, राम भजन पटेल खामटीपुर, शिशुपाल पटेल मांद , ब्रजेश पटेल खामटीपुर , कैलाश पटेल करियागांव , झामसिंह साहू दिवारा, दिलीप कुमार झरिया अंजनिया ,चैन सिंह धूमकेती मांद, रामप्रभात पटेल खामटीपुर नियुक्त किए गए बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार दिनांक 10/12/2024 दिन मंगलवार को किसानों से भा.ज .पा. के चुनाव पूर्व घोषणापत्र में धान 3100 रूपये व गेहूं 2700 रुपये समर्थन मूल्य पर खरीदी करने वादा किया गया था परन्तु किसानों से वादाखिलाफी कर धान खरीदी 2300 रूपये किए जाने के विरोध में मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार महोदय अंजनिया को सौंपा जाना है कृषकों से अनुरोध किया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर समर्थन प्रदान करें रहे बैठक में बिन्दा लाल हरदहा आत्माराम पटेल किशोर पटेल संत कुमार पटेल समीर झा गिरधारी लाल पटेल राम भजन पटेल दिलीप झरिया नत्थूलाल पटेल विनोद कुमार पटेल कैलाश पटेल राम प्रभात पटेल शिशुपाल पटेल सम्पत लाल पटेल समिति प्रबन्धक खरीदी केंद्र अंजनिया प्रभारी एवं सैकडों कृषक उपस्थित रहे

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.