स्कूल का नहीं खुला ताला,शिक्षक रहे नदारत
शिक्षकों का अघोषित अवकाश प्राथमिक शाला सिलपिडी का मामला
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – वनग्राम चांडा के बैगा बाहुल्य ग्राम सिलपिडी के प्राथमिक शाला में शनिवार को स्कूल भवन बंद रहने का मामला सामने आया है विद्यालयीन समय दस बजे से चार बजे तक स्कूल का ताला ही नहीं खुला। और पूरे समय स्कूल में कार्यरत शिक्षकीय अमला गायब रहा है। जिससे शालेय बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई।उल्लेखनीय है कि अर्धवार्षिक परीक्षा नजदीक है और ऐसे महत्वपूर्ण समय में शिक्षकों का विद्यालय से नदारत रहना बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने जैसा है बताया गया कि कुछ छात्र स्कूल आए लेकिन बंद स्कूल में ताला लटकता देख वापस घर चले गए।जानकारी के मुताबिक प्राथमिक शाला सिलपिडी में तीन शिक्षक कार्यरत है जिनमें से एक नियमित और दूसरा अथिति शिक्षक है तीसरे को किसी दूसरे विद्यालय में सलंग्न किया गया है ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को पूरे दिवस स्कूल बंद रहा है और बच्चो की पढ़ाई का नुकसान हुआ है गौर करने लायक बात यह है कि बैगांचल के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में संचालित अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों की स्वेच्छाचरिता के चलते स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है शिक्षक अपनी मनमर्जी के आधार पर स्कूल आवाजाही करते है तथा बच्चो की पढ़ाई से सरोकार नहीं रखते हुए मनमुताबिक स्कूल का संचालन अपने ढंग से कर रहे है देखा यह भी गया है कि अधिकांश स्कूलों के शिक्षक बच्चों को स्वयं पढ़ाई करने की जवाबदारी सौंपकर अध्यापन कार्य के समय मोबाइल ऑपरेट करने में लगे रहते है सवाल यह है कि जिनके कंधों में देश के भविष्य को संवारने की जवाबदारी सौंपी गई है वही अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे है
इनका कहना है
एक शिक्षक बैगा पुस्तक कार्य योजना में रहा है एक अन्य शिक्षक क्यों नहीं आए ,जिसकी जानकारी लेता हूं
ब्रजभान सिंह गौतम बी आर सी
