आदिवासी भवन निर्माण को गति देने की तैयारी, भवन निर्माण समिति की एक दिवसीय बैठक में फैसला…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में सामाजिक सहयोग से बना आदिवासी धर्मशाला का प्रथम तल का निर्माण कार्य कई दिनों से रुका हुआ है, धर्मशाला के निर्माण कार्य में लगे इंतजाम को लेकर कमेटी ने सहयोग कर्तायों के साथ समिति के पदाधिकारीयों को बुलाया जहाँ भवन के अधूरे कार्य को निर्माण किए जाने वाले महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया गया एवं निर्धारित लागत जमा कर यह सुनिश्चित करने के लिए समिति ने निर्णय लिया जिससे योजना और बजट के अनुसार भवन का निर्माण कार्य पूरा किया जाए। निर्माण समिति के अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री देवसिंह सैयाम ने कहा की भवन के निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने का प्रयास 2 अक्टूबर से प्रारम्भ कर दिया जावेगा |
निर्माण पूरा कराने के लिए समिति ने किया सहयोग की अपील
संगम घाट महराजपुर स्थित आदिवासी धर्मशाला भवन निर्माण समिति की बैठक धर्मशाला में पूर्व राज्य मंत्री देवसिंह सैयाम की अध्यक्षता में हुई। मुख्य एजेंडा धर्मशाला के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करवाना था और इसको लेकर बजट पर भी चर्चा की गई। धर्मशाला की प्रथम तल के निर्माण कार्य को तेज गति से बढ़ाने के लिये निर्णय लिया गया और मटेरियल उपलब्ध की व्यवस्था का इंतजाम करने बारे भी चर्चा हुई। कमेटी सदस्यों ने कहा कि धर्मशाला को नया लुक दिया जाएगा जिससे यात्रियों के साथ आम लोगों को बेहतर सुविधाओं मिल सके। धर्मशाला की भी आमदन बढ़े।