मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, भोपाल ने लिया 13 मामलो को संज्ञान में माँगा जबाब

64

रेवांचल टाइम्स – मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं सदस्‍य श्री राजीव कुमार टंडन ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ”13 मामलों में” संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।जिसमे 2 मामले मण्डला जिले के हैं। आयोग ने संबंधितों से जवाब मांगा है।

मण्डला जिले के 2 मामले जो समाचार पत्रों मे प्रकाशित हुए थे जिसमें प्रथम दृष्टया मानव अधिकार का उल्लंघन है ऐसे मामले को संज्ञान मे लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। इस बात की जानकारी कार्यालय प्रभारी म. प्र. मानव अधिकार आयोग-मित्र, शिकायत प्रकोष्ठ शाखा मण्डला के वरूण विकास नीखर ने दी है।

तीन महीने से नहीं मिला अतिथि शिक्षक को मानदेय

मंडला जिले के लगभग ढाई हजार अतिथि शिक्षकों को तीन महीने से मानदेय नहीं मिलने का मामला सामने आया है। विगत तीन महीने से अतिथि शिक्षकों को मानदेय नहीं मिलने के कारण उन्हें कई तरह की आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है और साथ ही उन्हें और उनके परिवार को जीवन व्यापन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्‍टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

 

ट्रैक्टर टॉली में शव लेकर भटकते परिजन, पोस्टमार्टम के लिये करना पड़ा रात भर इंतजार

मंडला जिले के ग्राम पौड़ी बहरमुंडा में एक युवक को अपनी बहन के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव को ट्रैक्टर ट्रॉली में लेकर भटकने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अपनी बहन के शव का पोस्टमार्टम नहीं होने के कारण युवक को अपनी बहन के पोस्टमार्टम करवाने के लिये ट्रैक्टर ट्रॉली में लेकर भटकना पड़ा। रात भर के इंतजार के बाद युवक के बहन का पोस्टमार्टम हो सका। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

16:45