प्रदेश स्तर मैं जीव विज्ञान (संकाय) मैं प्राप्त किया दूसरा स्थान…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में 10वी 12वी के रिजल्ट आ चुके है और कौन कितनी मेहनत किया है वह हुई परीक्षा के परिणाम बतला रहें हैं, वही मंडला जिले के विकास खंड नैनपुर की ग्राम पंचायत पिंडरई के वरिष्ठ किसान की पुत्री प्रेक्षा राजपूत पिता श्री प्रमोद सिंह राजपूत की सुपुत्री है जिन्होंने कक्षा 12वी जीव विज्ञान संकाय मैं 486 अंक हासिल कर प्रदेश मैरिट मैं 2nd स्थान प्राप्त कर जिले एवम गांव का नाम रोशन किया है प्रेक्षा ज्ञान ज्योति हायर सेकेण्डरी इंग्लिश मीडियम स्कूल नैनपुर की छात्रा है बता दें की प्रेक्षा राजपूत शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है पूरे घर मैं खुशियों की लहर तो जब छा गई जब साम 4 बजे है एमपी बोर्ड ने रिजल्ट अलाउंस किया प्रेक्षा ने नवभारत न्यूज संवाददाता से बात करते हुए बताया की उनके इस मकाम तक पहुंचाने मैं उनके सभी शिक्षक एवम उनके परिवार का साथ रहा एवम वह भविष्य मैं एक सक्सेस डॉक्टर बनना चाहती है जानकारी अनुशार रिजल्ट के बाद से ही प्रेक्षा के पास बधाइयों का अंबार लग गया है एवम सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित की।