सरकार द्वारा प्रदेश में जैन कल्याण बोर्ड के गठन का निर्णय ऐतिहासिक व स्वागत योग्य, मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के प्रति जताया आभार।
रेवांचल टाईम्स – मंडला, भोपाल में आयोजित क्षमावाणी कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने कहा कि जैन समाज देश और समाज के विकास में महती भूमिका निभाने का निरंतर कार्य कर रहा है, इस लिए प्रदेश में जैन कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा ,सरकार के इस निर्णय का भाजपा कार्यालय प्रभारी श्री राजेश जैन
अध्यक्ष दयोदय पशु सेवा सदन गौशाला मंडला ने समाज की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रदेश में जैन कल्याण बोर्ड के गठन का निर्णय ऐतिहासिक वा स्वागत योग्य है।प्रदेश की भाजपा सरकार सभी समाज वर्गों को साथ लेकर उनके विकास और उत्थान के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के मूल मंत्र को आगे बढ़ाने का कार्य करते हुए मध्यप्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं।
