रात्रि चौपाल में गांव की समस्याओं का निराकरण हुआ और हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिला
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने किसानों से नरवाई नहीं जलाने की अपील की
रात्रि चौपाल में नागरिकों को शासन की योजनाओं की जानकारी देकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया
प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पुतर्रा में रात्रि चौपाल लगाई गई
मंडला 7 दिसंबर 2024
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि गांव की समस्याओं का गांव में ही निराकरण करने और हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा रात्रि चौपाल आयोजित की जा रही है। रात्रि चौपाल में विभाग प्रमुख अधिकारियों के द्वारा शासन की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताया जा रहा है। जिससे हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा शुक्रवार को ग्राम पुतर्रा जनपद पंचायत नैनपुर में आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर रात्रि चौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, सहायक कलेक्टर आकिप खान, एसडीएम नैनपुर श्री हुनेंद्र घोरमारे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। रात्रि चौपाल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना स्वच्छ भारत मिशन योजना सामाजिक न्याय विभाग, मनरेगा योजना अंतर्गत आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण किया गया। राजस्व विभाग के द्वारा बी-1 का वाचन किया गया। आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड बनाए गए। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने किसानों को रबी फसल के लिए उर्वरक का उठाव करने के निर्देश दिए। जिससे उर्वरक की जरूरत के समय किसानों को भटकना न पड़े और जिले में किसानों की मांग के अनुरूप उर्वरक उपलब्ध किया जा सके।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि रात्रि चौपाल कार्यक्रम में सभी विभाग प्रमुख अधिकारी शासन की योजनाओं से हितग्राहियों का चयन कर उन्हें लाभान्वित करेंगे। जिससे ग्राम पंचायत पुतर्रा का कोई भी हितग्राही शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि गांव के विकास और उन्नति के लिए विस्तृत कार्ययोजना भी बनाई जाएगी, जिससे ग्राम पंचायतों का सर्वांगीण विकास किया जा सके। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल के माध्यम से घर घर तक पेयजल पहुंचाया जाएगा। इससे ग्रामीणजनों को रोजाना शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि जिले में होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस विभाग के द्वारा भी जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने इस अभियान के तहत ऑपरेशन क्लीन स्वीप, साइबर क्राइम, हेल्पलाइन, ऑनलाइन गिरफ्तारी के संबंध में बताया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, उपचार, निःशुल्क दवाईयां वितरण करने और शासन की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जन आरोग्यम शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जन आरोग्यम शिविरों में स्वास्थ्य की जांच कराए और शासन की योजनाओं का लाभ उठाए। उन्होंने रात्रि चौपाल में बताया कि किसान भाई लोग कृषि उत्पादन के साथ साथ पशुपालन, बकरीपालन मुर्गीपालन या मछली पालन को भी अपनाएं। जिससे किसानों की आमदनी बढ़ सके और किसान संपन्न बन सके। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने किसान भाईयों से फसल काटने के बाद नरवाई न जलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नरवाई जलाने से भूमि को उपजाऊ बनाने वाले सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैं। पर्यावरण को नुकसान होता है। भूमि की उर्वरक क्षमता कम होने लगती है। जिससे फसलों का उत्पादन ज्यादा नहीं हो पाता है। इसलिए किसान भाई लोग खेतों में नरवाई को न जलाए।
पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा ने रात्रि चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों को साईबर अपराध के बारे में जानकारी दी और इससे बचने तथा धोखाधड़ी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा। उन्होंने आयोजित चौपाल कार्यक्रम में नागरिकों को नशामुक्त रहने की सलाह दी, जिससे गांव-गांव नशामुक्त बन सके। वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट बांधने और बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने को कहा। जिससे यातायात नियमों का पालन हो सके और दुर्घटना की आशंका होने पर आप सुरक्षित बच सकें। आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम में विभाग प्रमुख अधिकारियों के द्वारा नागरिकों को अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने ग्राम पंचायत पुतर्रा में लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों के नाम भी बताए और उन्हें लाभान्वित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा पशुपालन, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, कड़कनाथ मुर्गीपालन, बकरीपालन, दुग्ध उत्पादन, आचार्य विद्यासागर दुधारू पशु योजना। उद्यानिकी विभाग के द्वारा सब्जी उत्पादन, फल उत्पादन, पौधों को तैयार करने की विधि के बारे में बताया गया। मत्स्य विभाग के द्वारा मछलीपालन, तालाब निर्माण हेतु अनुदान, मोटरसाईकिल और आईसबॉक्स तालाब से बाजार तक के लिए प्रदाय किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई। कृषि विभाग के द्वारा खाद, पोषण, सुरक्षा, बीज, सिचाई, खरीफ एवं रबी फसल में मिलने वाले अनुदान, नलकूप योजना, बीज प्रदर्शन, कस्टम हायरिंग के बारे में जानकारी दी गई। सहकारिता विभाग के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड, एटीएम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में जानकारी दी गई। विद्युत विभाग द्वारा, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, पीएम जनमन योजना, उन्नत ग्राम योजना सहित विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा जल जीवन मिशन, नल कनेक्शन, हेंडपंप की उपलब्धता, शुद्ध पेयजल सहित शासन की योजनाओं के बारे में बताया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा जॉबकार्ड के मजदूरी दिवस, तालाब निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन, सामुदायिक नाडेप, प्रधानमंत्री आवास योजना, मछलीपालन, कूप निर्माण, सीसी रोड निर्माण सहित सामुदायिक कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। विभाग प्रमुख अधिकारियों के द्वारा शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को प्रदाय की जाने वाली राशि और अनुदान के बारे में भी जानकारी दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाड़ली बहना योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मातृत्व स्वास्थ्य, गर्भवती माताओं का पंजीयन, टीकाकरण, जांच, संस्थागत प्रसव, प्रसूति सहायता योजना, टीकाकरण तथा मौसमी बीमारियों से बचाव सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताया गया। खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा खाद्यान्न वितरण के बारे में जानकारी दी गई। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम में हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया।