मुरम मिट्टी का अवैध खनन, सीएम राइस स्कूल में जारी है अवैध सप्लाई…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले क्षेत्र में अवैध रूप से मुरम व मिट्टी का उत्खनन जोरों पर चल रहा है। खनिज विभाग के उदासीन रवैए के कारण बिना अनुमति एवं रायल्टी चुकाए लोग मुरम का उत्खनन कर धड़ल्ले से बेच रहे हैं। शासकीय भवनों में भी अवैध मुरम का उपयोग हो रहा है लेकिन अधिकारी भी इससे बेखबर बने हुए हैं। तहसील में कहीं भी मुरम की खदान नहीं है उसके बावजूद लोग पहाड़ों व शासकीय भूमि से भारी मात्रा में मुरम का उत्खनन कर निजी उपयोग और उसका विक्रय कर रहे है। भवनों के फाउंडेशन सहित मार्गों के निर्माण आदि में उपयोग की जा रही है।
ऐसा नहीं है कि इस बात की सूचना खनन विभाग सहित स्थानीय प्रशासन को नहीं है। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। नतीजतन रात के अंधेरे में दर्जनों ट्रैक्टरों और डंपरों द्वारा अवैध खनन कर सप्लाई की जा रही है। ताजा मामला सीएम राइस स्कूल टिकरिया का है सरकारी निर्माण में डाली जा रही अवैध मुरम का है, जहां पर रात में डंपर द्वारा मुरम डाली जा रही है। जिससे हजारों रुपए की चपत राजस्व विभाग को लग रही है। इसी रास्ते से होकर रात में स्थानीय प्रशासन का आना-जाना बना रहता है, लेकिन सड़क के किनारे होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई करने के लिए आगे नहीं आ रहा है और उत्खनन माफिया इसका फायदा उठाकर रात भर मुरम की सप्लाई कर रहे हैं।
टिकरिया से ला रहे मुरम
काॅलोनियों के निर्माण में मकान निर्माण में और सरकारी भवनों में होने वाली मुरम की खपत को अवैध उत्खनन कर पूरा किया जा रहा है। मुरम का खनन टिकरिया और पटेहरा लाकर डाली जा रही है। रात भर मुरम के डंपर ट्रेक्टर टिकरिया थाने के सामने से गुजरते हैं, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती।