जिला स्तरीय समावेशी शिक्षा फॉलो अप प्रशिक्षण भी हुआ सम्‍पन्‍न

7

रेवांचल टाईम्स – मंडला, रानी अवंती बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडला विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की आवश्यकताओं को देखते हुए शैक्षिक गुणवत्ता एवं समावेश सुनिश्चित करने की दृष्टि से जिले के समस्त हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के एक-एक शिक्षकों का जिला स्तर का दो दिवसीय विकासखंड अनुसार प्रशिक्षण जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी वरकड़े के निर्देशानुसार आयोजित हुआ था इस प्रशिक्षण से यह सुनिश्चित करना था, कि प्रत्येक छात्र चाहे उनकी पृष्ठभूमि योग्यता या सीखने की आवश्यकता है कुछ भी हो शैक्षिक और सामाजिक विकास के लिए उन्हें समान अवसर मिले।

प्रशिक्षण से मनोवृति संबंधित बाधा दूर करने का प्रयास

समाज की पारंपरिक मानसिकता भी समावेशी शिक्षा में बाधा है आम धारणा है, कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करना व्यर्थ है, वे समाज और राष्ट्र के लिए कोई खास योगदान नहीं दे सकते इस भेदभावपूर्ण व्यवहार को दूर किया जा सकेगा,विद्यालय में उन बच्चों का चिन्हांकन करना आसान होगा, पाठ्यक्रम संबंधी बाधाएं दूर होगी,माता-पिता की सीमित भागीदारी को बढ़ाया जा सकेगा। सांस्कृतिक और भाषाई बाधाएं भी दूर हो सकेंगी,शिक्षकों से नवाचार की अपेक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ,दिनांक 25 जुलाई से 26 जुलाई 2024 तक प्रत्येक हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल के एक-एक नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षण द्वितीय बैच को दो दिवस का प्रदान किया गया था उस प्रशिक्षण के बाद शाला शिक्षकों द्वारा समावेशी कक्षा के निर्माण एवं संचालन में क्या बाधा आई,, किन चुनौतियों का सामना उन्हें करना पड़ा,था समावेशी कक्षा के क्रियान्वयन में कितनी सफलता प्राप्त की.इसके लिए आज दिनांक 20 नवंबर 2024 को राज्य से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर श्री सनातन प्रकाश सैनी शासकीय हाईस्कूल खारी एवं मास्टर ट्रेनर अलका प्रजापति जी शासकीय हाईस्कूल बकौरी के द्वारा एक दिवसीय फॉलो अप प्रशिक्षण दिया गया।

इसमें समावेशी शिक्षा, दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने हेतु अंग्रेजी अल्फाबेट सिंगल हैंड,डबल हैंड, साइन लैंग्वेज के द्वारा बातें करना,साइन लैंग्वेज में राष्ट्र गान ,कक्षा प्रबंधन, सहायक सामग्री का उपयोग, दिव्यांग अधिनियम 2016, NEP -2020 के प्रावधान, ICT,नवाचार एवं अन्य सारगर्भित बातों से अवगत कराया गया, इसके साथ साथ प्रशिक्षणार्थियों
द्वारा प्रदर्शन कार्यशाला में किया गया। जिसमें मंडला जिले के 9 ब्लॉक के शिक्षकों में काफी उत्साह देखा गया, प्रशिक्षण में जिला शिक्षा कार्यालय कंप्यूटर ऑपरेटर अंकुश चौरसिया के द्वारा कक्षा 09 से 12 में अध्‍ययनरत दिव्‍यांग विद्या‍र्थियों को मिलने वाले सुविधा भत्‍ते के बारे में बताया गया।इस प्रशिक्षण में मंडला जिले के, APC के.के.उपाध्याय, हाईस्कूल घाघा के प्राचार्य शैल कुमार दुबे, सहायक संचालक एम. एस. सेंद्राम सर एवं जनपद केंद्र के MRC इरफान खान, की सक्रिय भूमिका रही, एवं प्रशिक्षण के दौरान सभी आए हुए शिक्षक गणों को विभिन्न गतिविधियों से अपनी बातों को साइन लैंग्वेज के द्वारा भी प्रदर्शित किया गया। एवं बोर्ड द्वारा अपनाए गए शैक्षिक प्रावधान, दिव्यांगता की श्रेणियां कक्षा प्रबंधन बड़ा मुक्त वातावरण, ICT, सहायक सामग्री उपकरण से संबंधित सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं फॉलो अप प्रशिक्षण का समापन साइन लैंग्वेज द्वारा राष्ट्रगान के माध्यम से किया गया,प्रशिक्षण में समावेशी शिक्षा के 5 सिद्धांत
शिक्षा तक सभी की पहुंच
समानता का अधिकार सभी की भागीदारी
प्रासंगिकता सशक्तिकरण पर विशेष बल देते हुए शिक्षको के दृष्टिकोण को बदलने का प्रयास किया गया.जो सफल रहा।।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.