सीवरेज लाईन के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें – संपतिया उइके
नगरपालिका परिषद मंडला में आयोजित की गई बैठक
मंडला 20 जून 2024
नगरपालिका परिषद मंडला सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने परिषद के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सीवरेज लाईन के कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि इस कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें एवं कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें। साथ ही उन्होंने कहा कि शहर के सभी 24 वार्डों में बरसात के मौसम को देखते हुए स्ट्रीट लाईट तथा साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, प्रोजेक्ट मैनेजर एमपीयूडीसी, एमपीयूडीसी प्रोजेक्ट इंजीनियर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नगर में चल रही सीवरेज के कार्यों की समीक्षा के दौरान एमपीयूसीडीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा बताया गया कि एसटीपी 71.4 प्रतिशत, सीवर मेनहोल 91.86 प्रतिशत, हाउस चेम्बर 79.77 प्रतिशत एवं 111.6 किलो मीटर का रोड रिस्टोरेशन कार्य पूर्ण हो चुका है। इस पर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि वर्तमान में वर्षा ऋतु प्रारंभ हो चुकी है नए कार्य व चेम्बर हेतु गढडे न खोदे जाएं केवल एसपीटी एवं रोड रिस्टोरेशन का कार्य पूर्ण किया जाए जिससे नागरिकों को असुविधा न हो, रोड रिस्टोरेशन का लंबित कार्य 10 से 15 दिवस में पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि आम नागरिकों को असुविधा का सामना न करना पड़े।