केबिनेट मंत्री संपतिया उइके एवं सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने की पीएचई एवं जल निगम के कार्यों की समीक्षा
जिला योजना भवन में आयोजित की गई बैठक
मंडला 20 जून 2024
जिला योजना भवन में म.प्र. शासन की केबिनेट मंत्री संपतिया उइके एवं सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की उपस्थिति में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा जल निगम के कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के प्रत्येक घरों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके इसके लिए जिले की भौगोलिक संरचना को ध्यान में रखते हुए जल की उपलब्धता के अनुसार विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रबंध संचालक केवीएस चौधरी, अतिरिक्त प्रबंध संचालक बालागुरु, प्रमुख अभियंता केके सोनगरिया, लोक स्वास्थ्य स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मुख्य अभियंता एच. एस. गौड़, कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, ईईपीएचई मनोज भास्कर, जल निगम महाप्रबंधक कपिल धवन सहित संबंधित उपस्थित रहे।
बैठक में जल-जीवन मिशन अंतर्गत पूर्ण हो चुकी योजनाओं का हस्तांतरण ग्राम पंचायतों को किया जाए। जिले में संचालित समूह नलजल प्रदाय योजना हालोन, बरगी डेम, मटियारी, अपर बुढ़नेर से लाभान्वित होने वाले ग्रामों की विस्तार से समीक्षा की गई। मंडला जिले के सभी 1215 ग्रामों के लिए समूह नल जल प्रदाय योजनाओं को बनाया जाना सुनिश्चत किया जाए। सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा निर्देशित किया गया कि आवश्यकता अनुसार नवीन समूह नल जल योजनाओं को बनाना आवश्यक हो तो ऐसी योजनाओं का विस्तृत रूप से सर्वे कार्य करवाया जाए और उनकी डी पी आर तैयार की जावे जिससे कोई भी ग्राम स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता से वंचित ना रहे इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जावे। अन्य समूह नल जल योजनाओं को भी पुनरीक्षित किया जावे ताकि अन्य ग्रामों को भी इन योजनाओं से शुद्ध पेयजल प्राप्त किया जा सके। इस कार्य को प्राथमिकता से किया जाए।