माता महाकाली का विशाल विसर्जन चल समारोह आज

146

रेवांचल टाईम्स – मंडला, नैनपुर नगर में समय-समय पर विभिन्न प्रकार के नए-नए आयोजन होते आए हैं। वर्तमान में शारदेए नवरात्र पर्व संपन्न हुआ जिसमें समस्त सनातन भारतीय समाज ने माता दुर्गा जी की 9 दिन पूजा अर्चना की बड़े-बड़े पंडाल में माता दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित कर हर्षो उल्लास के साथ नवरात्रि का पर्व मनाया गया व नौवे दिन माता रानी का विसर्जन खुशी-खुशी व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। उसी कड़ी में विगत तीन वर्षों से नैनपुर के वार्ड क्रमांक 6 व वार्ड क्रमांक 15 में माता महाकाली जी की प्रतीमा नवरात्रि के पंचमी तिथि के दिन स्थापित की जाती है व उसी दिन से माता महाकाली की पूजा विधि विधान से प्रारंभ होती है। वार्ड क्रमांक 6 की माता महाकाली मूर्तिकार शिवकुमार झरिया तथा वार्ड क्रमांक 15 की माता महाकाली मूर्तिकार ज्ञान बंधु डेहरिया द्वारा बहुत ही मनमोहक तैयार किया जाता है। माता महाकाली की पूजा को पंचमी तिथि से प्रारंभ होकर शरद पूर्णिमा के दिन हवन भंडारा कर समाप्त किया जाता है, शरद पूर्णिमा का यह भी एक महत्व है कि उस दिन रात्रि में अमृत की वर्षा होती है। इसी दिन माता महाकाली का विसर्जन चल समारोह रात्रि 12:00 बजे से प्रारंभ होता है जो की पूरी रात्रि नगर में भ्रमण करने के पश्चात वार्ड क्रमांक 15 नदी में माता महाकाली का प्रातः काल में विसर्जन किया जाता है। पिछले वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विसर्जन चल समारोह में विभिन्न प्रकार की आयोजन किए जा रहे हैं। जिसमें नगर के माता महाकाली ग्रुप द्वारा प्रातः काल ध्वज चढ़ावा पश्चात महा आरती एवं रात्रि विसर्जन चल समारोह में खप्पर आरती के साथ-साथ रात्रि विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.