भारतीय न्याय संहिता जागरूकता शिविर महाराजपुर में संपन्न हुआ

21

 

 

मंडला 1 जुलाई 2024

प्रशासक वन स्टाप सेंटर (सखी) जिला मंडला ने बताया कि हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वुमेन के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान अंतर्गत माहिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी शालिनी तिवारी एवं जिला हब की नोडल अधिकारी लीना चौधरी के मार्गदर्शन में रॉयल मेरिज गार्डन महाराजपुर में भारतीय न्याय संहिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वन स्टाप सेन्टर प्रशासक मधुलिका उपाध्याय द्वारा महिला एवं बाल केंद्रित मुद्दों पर जागरूकता और महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित कानूनों के बारे में बताया और वन स्टाप सेन्टर (सखी) में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को पुलिस सहायता, परामर्श सहायता, घरेलू घटना रिपोर्ट, चिकित्सा एवं आश्रय दी जाने वाली सेवाओं एवं हेल्पलाईन नंबर आदि की जानकारी दी गई। आयोजित कार्यक्रम में पुलिस विभाग से एडिशनल एस.पी. अमित वर्मा, एस.डी.ओ.पी. पीयूष मिश्रा, महाराजपुर थाना प्रभारी ममता आर्मो सहित संबंधित उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.