रंग पंचमी में महाआरती के अवसर पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

26


मंडला:– रंग पंचमी के अवसर पर महाराजपुर नर्मदा संगम के संतोषी माता घाट में नर्मदा सेवा समिति के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मां नर्मदा जी की महाआरती के पूर्व किया गया, इस अवसर पर बच्चों ने मां दुर्गा जी की स्तुति पर नृत्य प्रस्तुत किया साथ ही श्री राधा कृष्ण की महिमा पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मनमोहन लिया उपस्थित श्रद्धालुओं ने पुष्प , गुलाल की वर्षा कर सभी बच्चों का अभिवादन किया। रंगपंचमी में भव्य महाआरती में प्रति दिनों की तरह आरती चौकी सजाई गई इस अवसर पर बड़ी संख्या में नर्मदा भक्त शामिल हो कर आरती के दौरान पुष्प वर्षा की महा आरती के पश्चात मिठाई और हलवा का प्रसाद वितरण किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

05:20