महाविद्यालय में राष्ट्रीय एन.एस.एस. दिवस मनाया गया

26

रेवांचल टाईम्स – मंडला, ज़िले के शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में प्राचार्य डॉक्टर जी सी मेश्राम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ जे एस उर्वेती तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियंका चक्रवर्ती के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री दामोदर झारिया जी और साथ में जनभागीदारी सदस्य भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया, उसके उपरांत सरस्वती वंदना की गई। छात्र छात्राओं ने बहुत ही उत्साहपूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आज के दिवस को मनाया। कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रियंका चक्रवर्ती के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय सेवा योजना देश की युवाओं में व्यक्तित्व विकास करने के साथ-साथ उनके अंदर देशभक्ति भावना का विकास भी करता है। प्राचार्य डॉक्टर जी सी मेश्राम के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि एनएसएस की शुरुआत 24 सितंबर 1969 में शुरू की गई थी, इसका उद्देश्य युवा छात्रों के व्यक्तित्व और चारित्रिक विकास करना है। इस 55 वी वर्षगांठ है, एन एस एस छात्र प्रवीण ठाकुर के द्वारा एन एस एस दिवस की थीम मेरे भारत के लिए युवा डिजिटल साक्षरता के लिए युवा पर अपने विचार व्यक्त किए । बहुत हर्ष की बात है की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस कार्यक्रम में नैनपुर महाविद्यालय को स्वच्छता पखवाड़ा में उत्कृष्ट कार्य के लिए एनएसएस प्रभारी डॉ जे एस उर्वेती को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनभागीदारी अध्यक्ष श्री दामोदर झारिया जी के द्वारा अपने उद्बोधन में सभी छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई । कार्यक्रम में श्री राहुल विश्वकर्मा के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियो, प्राध्यापको, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। महाविद्यालय से महाविद्यालय परिवार से प्रो एम के बघेल, डॉ ज्योती सिंह, डॉ आर एस धुर्वे, डॉ नवल सिंह लोधी, डॉ. दीप्ति तोमर, डॉ कुलभुषण रजक, डॉ. प्रियंका चक्रवर्ती, प्रो रविन चौहान, डॉ लक्ष्मी सिंह, डॉ संजीव सिंह, श्रीमति विमला वल्के, श्रीमती सुधा कुमरे, मनीष साहू, कु रिया अवधवाल, अमित यादव के साथ ही महाविद्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.