जनसुनवाई में दिवारा पंचायत के रोजगार सहायक की हुई शिकायत
दैनिक रेवांचल टाइम्स अजनियां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वैसे तो शासन द्वारा चयनित सूची के आधार पर ही पात्र हितग्राहियों को आवास दिए जाते हैं परंतु स्थानीय प्रशासन के अधीनस्थ कर्मचारी अपनी जेबें गर्म करने के चक्कर में अपात्र लोगों को भी शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने से नही चूकते। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को जनसुनवाई में बिछिया जनपद की ग्राम पंचायत दिवारा के ग्राम बगली से प्रकाश में आया है। जनसुनवाई में दिए गए आवेदन के अनुसार दिवारा ग्राम पंचायत के ग्राम बगली के कस्तूर चंद नंदा, माखन नंदा, भगतराम सिंगोतिया,अनिता बाई नंदा,कोमल भांवरे, जितेश भांवरे एवं अन्य लोगों ने ग्राम रोजगार सहायक सौरभ दुबे की कार्यप्रणाली के खिलाफ आवेदन में बताया कि ग्राम रोजगार सहायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास की सूची से दो वर्ष पूर्व के पात्र हितग्राहियों के नाम काटकर अपात्र व्यक्ति का नाम जोड़कर योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है जो पूर्णतः गलत है। प्रार्थियों ने यह भी बताया है कि रोजगार सहायक सौरभ दुबे और पंचायत कमेटी के द्वारा भाई भतीजावाद अपनाते हुए पात्र हितग्राहियों के नाम सूची से काट दिए गए हैं और ग्राम के अपात्र लोगों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के आशय से आपसी सांठ गांठ से अपात्र व्यक्ति का नाम प्रधानमंत्री आवास की सूची में जोड़कर लाभ प्रदान किया जा रहा है। साथ ही निवेदन करने पर पंचायत पदाधिकारियों द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है। हितग्राहियों ने उचित कार्यवाही कर बगली ग्राम के प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को बिना नाम हटाए लाभ योजन का लाभ प्रदान करने की अपील जिला कलेक्टर से की है।