नर्मदा संगम महाराजपुर में महाआरती स्थल पर हो रहे विविध धार्मिक आयोजन
महाराजपुर नर्मदा संगम तीर्थ स्थल संतोषी माता घाट में लगभग 3 माह से मां नर्मदा जी की महा आरती की जा रही है इन तीन माह में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया साथ ही नर्मदा तट की स्वच्छता को लेकर स्थानीय लोगों ने संकल्प के साथ नर्मदा तट की स्वच्छता का अभियान निरंतर जारी रखे हुए है। महाआरती में में नर्मदा भक्तों से लगातार मिल रहे सहयोग से विभिन्न धार्मिक आयोजन लगातार हो रहे हैं जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, स्मृति दिवस जैसे अवसरों में श्रद्धा भाव से स्थानीय नागरिक जन नर्मदा जी आरती करा कर पुण्य लाभ अर्जित कर नर्मदा संगम तट की स्वक्षता में सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं।
