29 वीं साबेकद्र में ग्राम अरी की छोटी मस्जिद में अंजुमन फेजेआम में तालीम याफ़्ता
दैनिक रेवांचल टाइम्स सीवनी दिनांक 29 मार्च 2025 दिन शनिवार को 29 वीं साबेकद्र में ग्राम अरी की छोटी मस्जिद में अंजुमन फेजेआम में तालीम याफ़्ता बच्चों का कार्यक्रम रखा गया।
जिसमें सबसे पहले ग्राम अरी से पढ़ कर जो बच्चे बाहर गये, जैसे नागपुर मालेगांव, हैदराबाद में तालीम हासिल कर रहे है। उनको मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
जो कि लगभग 18 से 20 बच्चे लड़के व लड़कियां है।
इसके बाद अंजुमन फेजेआम में तालीम याफ़्ता लगभग 50 बच्चों को उनकी पढ़ाई लिखाई नमाज़ रोजा आदि देखते हुए इनाम इकराम से नवाजा गया।
और नगद राशि से भी सम्मानित किया गया। इनमें प्रथम ईनाम उम्में एमान पिता अब्दुल रेहमान मिस्त्री जनता गैराज अरी के संचालक की बेटी को साइकल भेट की गई। एवम् अन्य बच्चों को शील्ड व लॉन्च बॉक्स देकर सम्मानित किया गया।
इस तकरीब में जमात के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व दिल खोलकर नगद राशि से सभी बच्चों को ईनाम दिया गया। इस पूरे कार्यक्रम में बाहर से बुलाए गए उलमाइकराम मौलाना आरिफ़ मोहम्मदी, मौलाना जफ़र, मौलाना रेहान फ़ैजी, एवम् अरी छोटी मस्जिद के इमाम मौलाना सलमान फैजी इन सभी का एवम् गांव की जमात का महत्पूर्ण योगदान रहा।
