ग्राम पंचायत केहरपुर में रंगपंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
रेवांचल टाईम्स – मंडला, ज़िले में शांति पूर्वक ढंग मनाई गई रंग पंचमी नगर से ग्रामीण अँचलों तक रही धूम वही ग्राम पंचायत केहरपुर में रंगपंचमी का पर्व बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार साथी एवं आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। पूरे गांव में रंगों की बौछार और गुलाल की खुशबू से माहौल रंगीन हो गया।
रंगपंचमी के इस आयोजन में विशेष रूप से सिकंदर मरावी, जगदीश सैयाम, दिनेश नेताम, मलारा, जितेंद्र कुमार, राजेश कुडापे, राजेंद्र भलावी, जितेंद्र तिलगाम, रोहित कुडापे, मोहन तिलगाम, सुनील शर्मा, अजय सैयाम, रमन मरावी, ललित आरसिया और लकी नायक** सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ रंग-गुलाल लगाकर इस त्योहार का आनंद लिया।
गांव के युवाओं और बुजुर्गों ने एकजुट होकर इस पर्व को उल्लासपूर्ण तरीके से मनाया। पूरे आयोजन के दौरान ढोल-नगाड़ों की गूंज और पारंपरिक लोकगीतों से माहौल और भी खुशनुमा हो गया। लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर गले मिले और मिठाइयों का वितरण किया गया।
रंगपंचमी का यह पर्व केवल रंगों का उत्सव नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, भाईचारे और सद्भावना को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम भी है। ग्राम पंचायत कहेरपुर में हर साल यह त्योहार इसी जोश और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने एकजुटता का संदेश दिया और यह संकल्प लिया कि समाज में इसी तरह सौहार्द बना रहेगा।
इस आयोजन के सफल संचालन में ग्राम पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनकी मेहनत और प्रयासों से यह पर्व यादगार बन गया। ग्रामवासियों ने इस अद्भुत आयोजन के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी उत्साह के साथ त्योहार मनाने की कामना की।
