चिलचिलाती गर्मी के चलते वन्य जीव ले रहे एयर कंडीशन का मजा…

13

रेवाचंल टाइम्स – मंडला इस भीषण गर्मी में आम जन एवं जीव जंतु गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडी जगह का ले रहे हैं सहारा जिले में सौंदर्यीकरण के नाम पर अंधाधुंध वृक्षों का सफाया किया गया जिसमें बड़े बड़े पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की गई है जिसमें वातावरण में तेजी से गर्मी आयी है ऐसा ही नजरा जिले के व्यस्ततम मार्ग में मुख्य डाकघर के पास बने ए.टी.एम.के अंदर छिपकली प्रजाति के वन्य जीव (गोह) ए.सी. में आराम फरमाते देखा गया जब लोगों को पता चला तो भारी भीड़ एकत्रित हो गई वन विभाग को सूचना दी गई विभाग की टीम के आने से पहले स्नेक केप्चर पंकज कटारे पहुंच गये और उन्होने सफलतापूर्वक इस वन्य जीव का रेसक्यू किया बाद में वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया यह वन्य जीव बहुत ही कम देखा जाता है पुराने जमाने में राजा महाराजाओं के द्वारा ऊंची चढाई के लिए उपयोग में लाया जाता था इस वन्य प्राणी की पकड़ दिवारों पर इतनी मजबूत होती है कि क्विंटलों का भार सहन कर सकता है रेस्क्यू टीम के द्वारा बताया गया कि यह गोह जिसकी उम्र लगभग तेरह से चौदह वर्ष है जिसका वजन लगभग दस से बारह किलो होगा यह जीव हल्का जहरीला होता है इसकी लार में वायरस होता है.इसके नाखून बहुत बड़े होते हैं जो बड़े से बड़े शिकार करने में सक्षम होते हैं.इस वन्य जीव को रेस्क्यू टीम के द्वारा रेस्क्यू कर कटरा के पास जिलेहरी के जंगलों में सफलतापूर्वक छोड़ा गया

इनका कहना है.
सूचना मिलने पर मौके पर जाकर गोह को सफलता पूर्वक ले जा कर जंगल में छोड़ा गया..
राजकरण मिश्रा
वन रक्षक

स्थानीय लोगो के द्वारा मुझे सूचना दी गई मेरे द्वारा वन्य जीव गोह को रेस्क्यू कर वन विभाग को सुपुर्द किया गया।
पंकज कटारे

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.