धूमा मे भू-माफियाओं का राज….. शासकीय जमीनों पर धडल्ले से हो रहे अतिक्रमण…
रेवांचल टाईम्स – सिवनी/-लखनादौन – प्रशासनिक अधिकारियो व कर्मचारियों की लापरवाही और उदासीनता के चलते शासकीय भूमियों पर भू-माफिया का कब्जा निरंतर बढ रहा है l सिवनी जिले के -लखनादौन तहसील क्षेत्र मे लगातार भू-माफियाओं के द्वारा शासकीय भूमियों पर अवैध अतिक्रमण करने की घटनाएं बढ रही है l
शासकीय भूमियों को लेकर उपतहसील धूमा मे भू-माफियाओं की मित्रता राजस्व कर्मचारियों के साथ बनी हुई है l इसी कारण उपनगर धूमा मे शासकीय जमीनों पर अवैध अतिक्रमण हो रहे है l तहसील और उपतहसील के कार्यालयो के अवकाश रहने का फायदा उठाकर शनिवार और रविवार को अतिक्रमणकारी शासकीय भूमियों पर कब्जा करने मे लगे हुये है। धूमा के वार्डनंबर सात तिवारी मोहल्ला स्थित शंकर मंदिर से लगी शासकीय भूमि पर तार फेंसिंग कर अतिक्रमण किया गया है l जो भूमि पिछले सैकडो वर्षो से खाली पडी थी जो मोहल्ले वालो के लिए सार्वजनिक निस्तार के उपयोग मे लाई जाती थी उस शासकीय भूमि को स्वंय की निजी भूमि बतलाकर जेसीबी से समतली करण कर तार फेंसिंग कर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है l शासकीय भूमियों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण के आगे प्रशासन वेबस नजर आ रहा है l उपनगर धूमा मे लगातार भू-माफियाओं का राज चल रहा है और भू-माफिया शासकीय जमीनों को राजस्व अधिकारियो कर्मचारियो के साथ मिलकर निजी करवा ले रहे हैं तो कही अवैध कब्जा कर प्रशासन को ही गुमराह करने लगे है।उपनगर धूमा मे अवैध अतिक्रमण का एक नही सैकडो मामले है वही प्रशासन को गुमराह कर शनिवार रविवार को अवैध अतिक्रमण करने वाले भू-माफियाओं को लेकर प्रशासन कार्यवाही करने क्या रूपरेखा बना रहा है वही उक्त अवैध अतिक्रमण के मामले पर क्षेत्रवासियो में रोष व्याप्त है अब अतिक्रमण के मामले पर देखना होगा प्रशासन क्या कार्रवाई करता है l