कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी 67 आवेदकों की समस्या

12

 

 

मंडला 25 फरवरी 2025

जिला योजना भवन में सम्पन्न हुई जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने 67 आवेदकों की समस्याएं सुनते हुए उनके समुचित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से संबंधित आवेदनों का सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समय सीमा में निराकरण करें। सम्पन्न हुई जनसुनवाई में तिलकवार्ड निवासी राकेश पटेल ने सांची दुग्ध पार्लर व्यवस्थित करने के संबंध में, मोहगांव निवासी ताराबाई बैगा ने संबल कार्ड के अंतर्गत आर्थिक सहायता, सहजनी नारायणगंज निवासी दुर्गा सिंह वरकड़े ने विद्युतमंडल द्वारा काटे गए पेड़ की उचित मुआवजा, गजराज निवासी दीपिका परते ने राशन कार्ड में नाम खारिज कराने सहित अनेक विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, संयुक्त कलेक्टर श्री सीएल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ सहित संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

02:21