लोकायुक्त की कार्रवाई,हसीब अंसारी को ₹1500 की रिश्वत लेते किया रंगेहाथ गिरफ्तार
धान तुलाई और भुगतान से संबंधित टोकन देने के बदले मांगी रिश्वत।

दैनिक रेवांचल टाइम्स सिवनी – धान खरीदी में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उदारी सहकारी समिति के धान खरीदी केंद्र प्रभारी हसीब अंसारी को ₹1500 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से जिले भर के खरीदी केंद्रों में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार किसान दुर्गेश चंद्रवंशी निवासी भोमा टोला ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि धान तुलाई और भुगतान से संबंधित टोकन देने के बदले ₹1800 की अवैध मांग की जा रही है। शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान आरोपी प्रभारी हसीब अंसारी को ₹1500 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। मौके पर ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जांच में धान खरीदी में मिलीभगत के संकेत मिलने पर केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर को भी सह आरोपी बनाया गया है।
लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई के बाद अन्य धान खरीदी केंद्रों में भी सतर्कता बढ़ गई है।