नन्हे फोटोग्राफरों की नजर से निखरा अटल वाटिका का सौंदर्य
*बालाजी पब्लिक स्कूल के ईको क्लब ने आयोजित की फोटोग्राफी कार्यशाला; छात्रों ने सीखे कैमरे के गुर*

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|प्रकृति को देखने का नजरिया अगर कलात्मक हो, तो हर कोना जीवंत हो उठता है। नगर के प्रतिष्ठित बालाजी पब्लिक स्कूल के ईको क्लब द्वारा स्थानीय धरम टेकड़ी स्थित अटल वाटिका में एक दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला का शानदार आयोजन किया गया। इस दौरान नन्हे फोटोग्राफरों ने न केवल कैमरे की बारीकियां सीखीं, बल्कि प्रकृति की सुंदरता को अपने लेंस में कैद कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
*तकनीकी कौशल के साथ रचनात्मकता का संगम*
कार्यशाला में ईको क्लब के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। विद्यार्थियों को फोटोग्राफी के तकनीकी पहलुओं जैसे एंगल, लाइटिंग (प्रकाश का सही उपयोग) और फ्रेमिंग के बारे में विस्तार से बताया गया। अटल वाटिका की हरी-भरी वादियों और शांत वातावरण के बीच छात्रों ने वन्य जीवन और वनस्पति के अद्भुत दृश्यों को कैमरे में उतारा।
*संरक्षण का संकल्प*
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बी. अनुराधा नायडू के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस गतिविधि का उद्देश्य छात्रों को प्रकृति से जोड़ना था। उन्होंने कहा कि कला के माध्यम से हम पर्यावरण के प्रति अधिक संवेदनशील बन सकते हैं। इस अनुभव के बाद विद्यार्थियों ने न केवल फोटोग्राफी के गुर सीखे, बल्कि प्रकृति को सहेजने का संकल्प भी लिया।
इनका रहा विशेष सहयोग
कार्यशाला की सफलता में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा
नरेश जोशी एवं पंकज बरनवाल इन्होंने छात्रों को कैमरे की तकनीकी सेटिंग्स और बारीकियों से अवगत कराया।
आनंद वर्मा एवं अर्पिता शर्मा: इन्होंने विद्यार्थियों को विजुअल कंपोजिशन और रचनात्मकता के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के रचनात्मक और प्रयोगात्मक आयोजनों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है।