“सृजन कार्यक्रम” के अंतर्गत सामुदायिक पुलिसिंग को सशक्त करने हेतु बाल अधिकार आधारित क्षमता वर्धन प्रशिक्षण का आयोजन
दैनिक रेवाँचल टाईम्स- मंडला, जिले में दिनांक 14/01/2026 को जिला पुलिस मंडला एवं ISRD संस्था के संयुक्त तत्वावधान में “सृजन कार्यक्रम” के अंतर्गत सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने हेतु जिले से चयनित 80 बालक/बालिकाओं के लिए क्षमता वर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को बाल अधिकारों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों, अनुशासन, आत्मरक्षा एवं आत्मविश्वास के प्रति जागरूक एवं सक्षम बनाना है। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को —
*मार्शल आर्ट,जुंबा पीटी,सेल्फ डिफेन्स तकनीक, तथा मौलिक कानूनी जानकारी प्रदान की गई,ताकि वे सुरक्षित, सजग एवं आत्मनिर्भर नागरिक बन सकें।
यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक, मंडला रजत सकलेचा के निर्देशन ,नोडल अधिकारी शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में तथा ISRD संस्था, मंडला के चंद्रहास पटेल के संयुक्त प्रयासों से सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।
एक अन्य कार्यक्रम में
पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन में चलाए जा रहे क्लीन स्वीप अभियान एवं यातायात जागरूकता अभियान के तहत थाना बिछिया अंतर्गत ग्राम औराई में ग्रामीणों को नशे से दूर रहने, दो पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, यातायात नियमों का पालन करने तथा राहवीर योजना की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
वही उपरोक्त जागरूकता कार्यक्रम में एसडीओपी बिछिया सौरभ तिवारी,थाना प्रभारी रंजीत सैयाम एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।